Jhunjhun Accident News : राजस्थान के झुंझुनूं में एक ही बाइक पर सवार तीन रिश्तेदारों की सड़क हादसे में मौत। मां की तेरहवीं की तैयारी के बाद लौटते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर। गांव में मातम का माहौल।
Jhunjhun Accident News : झुंझुनूं (बिसाऊ)। शुक्रवार की देर शाम बिसाऊ थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों रिश्तेदार एक ही बाइक पर सवार होकर न्योला गांव की ओर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक सीमेंट के खंभों से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीसरे की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई।
हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले थे तीनों
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान न्योला निवासी विक्रमसिंह (32), पाटोदा निवासी विक्रमसिंह (40) और हरियाणा के फतेहाबाद निवासी सुरेंद्रसिंह (26) के रूप में हुई है। तीनों आपस में मामा-भांजे और करीबी रिश्तेदार थे। वे बिसाऊ कस्बे से न्योला गांव लौट रहे थे, जहां मृतक विक्रमसिंह की मां का तेरहवां संस्कार तय था।
विदेश में थे…इसलिए मां के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचे
जानकारी के अनुसार, विक्रमसिंह की मां का 10 दिन पहले निधन हुआ था और परिवार के अन्य सदस्य विदेश में होने के कारण धार्मिक रस्मों की जिम्मेदारी उन्हीं पर थी। संस्कार की तैयारियों के सिलसिले में वह बिसाऊ गया था, जहां से लौटते समय सुरेंद्र और पाटोदा के रिश्तेदार विक्रम भी उसके साथ हो लिए। तीनों ने एक ही बाइक से लौटने का निर्णय लिया, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।
राजस्थान की सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल
हादसे के बाद पुलिस को सबसे पहले मृतकों की पहचान में परेशानी हुई क्योंकि उनके पास कोई पहचान पत्र नहीं था। बाद में मोबाइल कॉल्स के आधार पर उनकी पहचान हुई और परिजनों को सूचित किया गया। बिसाऊ थाना अधिकारी रामपाल मीणा ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और ट्रॉली का असंतुलन हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है। गांव में मातम पसरा है। खासकर पाटोदा निवासी विक्रमसिंह, जो पंचायत के पंच भी थे, के निधन से ग्रामीण स्तब्ध हैं। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।