सार
जयपुर. राजधानी के विद्याधरनगर इलाके में सोमवार शाम सनसनीखेज वारदात हुई, जहां घर के ही नौकरों ने कारोबारी की पत्नी को बंधक बनाकर करीब 1.50 करोड़ के गहने लूट लिए। विरोध करने पर महिला पर चाकू से हमला भी किया गया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश में जुटी है।
मुंह दबाया, हाथ-पैर बांधे और तोड़ दी तिजोरी
पूजा के दौरान किया हमला जानकारी के अनुसार देवेन्द्र अग्रवाल 50 की मानसरोवर में हार्डवेयर और सेनेटरी की दुकान है। सोमवार को वे सीकर गए हुए थे, जबकि बेटा दुकान पर था। घर में पत्नी ज्योति 48 अकेली थीं और शाम 7.30 बजे के करीब पूजा कर रही थीं। इसी दौरान घर में काम करने वाले नौकर इंद्रजीत और अशोक अपने तीसरे साथी के साथ पहुंचे और ज्योति पर हमला कर दिया। नौकरों ने पहले तौलिए से ज्योति का मुंह दबाया, फिर हाथ.पैर बांध दिए। इसके बाद उन्होंने तिजोरी का लॉक तोड़ा और गहने समेट लिए। जब ज्योति ने विरोध किया तो उनके हाथ पर चाकू मार दिया और तीनों बदमाश भाग निकले। शोर सुनकर पड़ोस में रहने वाले देवर पहुंचे और ज्योति को बंधन मुक्त किया।
एक गलती का मिला इतना बड़ा सबक…
बिना वेरिफिकेशन रखा था नौकर, बना लूट का मास्टरमाइंड डेढ़ महीने पहले इंद्रजीत को नौकर रखा गया थाए लेकिन उसका पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया गया। इसी दौरान उसने पूरे घर की रेकी कर ली। वारदात से एक दिन पहले अशोक नामक व्यक्ति को भी घर में नौकर रखवाया, जो इस लूट में शामिल था। ज्योति ने पुलिस को बताया कि इंद्रजीत को बेटे की तरह मानते थे। उम्मीद नहीं थी वो ऐसा कर सकता है। लूट के बाद बदमाश सीकर रोड पर खड़े ऑटो में बैठकर फरार हो गए। पुलिस ने इंद्रजीत के मोबाइल को ट्रेस किया, जो कानोता के पास आखिरी बार एक्टिव था। इसके बाद उसने फोन बंद कर दिया।
जयपुर के बड़े पुलिस अफसर मौके पर
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाकर सबूत जुटाए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल, बदमाशों की तलाश जारी है और पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।