सार
alwar news : राजस्थान के अलवर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दूल्हे के पिता की मौत हो गई। शादी की खरीदारी कर लौटते समय टायर फटने से गाड़ी पलट गई, जिसमें दो लोगों की जान चली गई। परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
अलवर. राजस्थान के अलवर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक सड़क हादसे में दूल्हे के पिता सहित दो लोगों की मौत हो गई। दरअसल अलवर के कठूमर इलाके में भनोखर रोड पर टायर फटने से एक इको गाड़ी पलट गई। गाड़ी में बैठे कई लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया। यहां दो लोगों को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।
अलवर के कठूमर थाना इलाके का मामला
कठूमर थाना इलाके के हेड कांस्टेबल रघुवीर सिंह ने बताया कि जैसे ही उन्हें हादसे की जानकारी मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और वहां से एंबुलेंस के जरिए घायलों को नजदीकी सीएचसी लेकर गए। यहां डॉक्टरों ने सुरेश चंद्र और जल सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल गोविंद और गंगीराम को इलाज के लिए एडमिट किया गया। जिनका अभी हॉस्पिटल में इलाज जारी है। दोनों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपे जाएंगे।
जयपुर के चांदपोल मेट्रो थाने में कार्यरत थे पिता
पुलिस के अनुसार घटना में मृत जलसिंह जयपुर के चांदपोल मेट्रो थाने में कार्यरत है। जिनके बेटे वेद प्रकाश मीणा की शादी 5 मार्च को होनी है। वह शादी की शॉपिंग करने के लिए ही अपनी पत्नी के साथ गए हुए थे। इसी दौरान वापस लौटते समय यह पूरा हादसा हो गया। टायर फटने के चलते अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और वह पलट गई।
अब जो दूल्हा सेहरा बंधवाने वाला था वह पिता की अर्थी को कंधा देगा
घटना के बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गई। जैसे ही जलसिंह की मौत की खबर परिवार को पता चली तो परिवार में मातम पसर गया। एक तरफ तो परिवार में बेटे की शादी को लेकर संगीत पर मेहमान डांस कर रहे थे। लेकिन अब जो दूल्हा सेहरा बंधवाने वाला था वह अपने पिता की अर्थी को कंधा देगा।
बेटे की शादी वाले दिन कह गए दुनिया को अलविदा
परिजनों का कहना है कि जलसिंह अपने बेटे की शादी को लेकर काफी ज्यादा उत्सुक थे। परिवार में काफी लोग काम करने वाले हैं लेकिन शादी का हर काम वह खुद आगे बढ़ चढ़कर कर रहे थे। बेहद खुश थे कि उनके बेटे की शादी होने जा रही है। लेकिन अब वही जलसिंह दुनिया को अलविदा कहकर चले गए।