सार

जयपुर में एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जिसने हर किसी को रूला दिया है। जहां भाई और मां के सामने तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। कुछ देर पहले मासूम ने अपने भाई को गले लगाया था और वह मौत के मुंह में समा गई।

जयपुर. 3 साल की मासूम पीहू को क्या पता था सुबह से जिस भाई का इंतजार कर रही है उससे आज आखिरी मुलाकात होगी । वो भाई और मां के सामने ही दुनिया छोड़ जाएगी।  इस घटना ने पूरे शहर को रुला दिया है । मासूम बच्ची की लाश देखकर उसकी मां बेहोश हो गई। दरअसल, बच्ची को एक बस ने रौंदकर मार डाला। यह दर्दनाक घटना राजधानी जयपुर के  करणी विहार थाना क्षेत्र की है।

भाई को मासूम ने गले लगाया और अगले ही पल दर्दनाक मौत

दरअसल पूरी घटना एक सड़क हादसे की है।  करणी विहार थाना क्षेत्र में रहने वाले 6 साल का देवांश नजदीक ही रोज इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने जाता था । उसके पिता विष्णु प्रताप एक बड़ी फार्मा कंपनी में सीनियर पोस्ट पर है,  जो शहर से बाहर थे । 28 फरवरी को हर रोज की तरह छोटी बहन अपने भाई का इंतजार कर रही थी । जैसे ही 2:00 बजे और बस के हॉर्न की आवाज आई पीहू अपनी मां के साथ भाई को लेने घर के बाहर पहुंची । बस से देवांश उतरा और पीहू ने उसे गले लगा लिया।  मां अपने बेटे का बैग लेकर घर की तरफ बढ़ रही थी।  स्कूल बस के आगे से गुजरने के दौरान बस चालक ने लापरवाही से बस चला दी और मां और भाई के सामने ही 3 साल की पीहू ने दम तोड़ दिया । उसे कुचलता हुआ बस चालक वहां से फरार हो गया । कुछ दूरी पर उसने बस छोड़ी और वह बस से उतर कर भाग गया ।

पूरे खानदान की लाडली थी पीहू…

इस पूरी घटना के बारे में अब विष्णु प्रताप ने दुर्घटना थाना पश्चिम में रिपोर्ट दी है।  परिवार 5 दिन से सदमे में था और अंतिम संस्कार से संबंधित काम में व्यस्त था । विष्णु प्रताप ने बताया वे मूल रूप से धौलपुर जिले के रहने वाले हैं,  लेकिन जयपुर में घर बनाकर रह रहे हैं।  हर रोज बेटी , बेटे का इंतजार करती थी, ताकि वह उसके साथ खेल सके , वह हमारे पूरे खानदान की लाडली थी । लेकिन अब हमेशा के लिए रुला कर चली गई....।