Rajasthan ISI agent caught: राजस्थान से एक युवक गिरफ्तार, जिसने पाकिस्तान में जासूसी की ट्रेनिंग ली और भारतीय सेना की जानकारी ISI को भेज रहा था। क्या ये एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा है?

Pakistani spy arrested in India: देश की जड़ें हिलाने की साजिश में जुटे थे कुछ अपने ही चेहरे। देशभक्ति की आड़ में गद्दारी का खेल चल रहा था, और इस बार दिल्ली पुलिस की नजरों से कोई नहीं बच सका। राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार हुआ एक ऐसा युवक, जिसने दो बार पाकिस्तान जाकर जासूसी की ट्रेनिंग ली और भारत की सुरक्षा को दांव पर लगा दिया।

पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर लौटा ‘गद्दार’, दिल्ली में गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भरतपुर (राजस्थान) के डींग क्षेत्र से कासिम नामक युवक को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी कर रहा था। चौंकाने वाली बात यह है कि कासिम अगस्त 2024 और मार्च 2025 में दो बार पाकिस्तान जाकर करीब 90 दिन तक जासूसी की ट्रेनिंग ले चुका था।

भारतीय सैन्य ठिकानों की जानकारी भेज रहा था ISI को

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, कासिम भारतीय सैन्य ठिकानों से जुड़ी सूचनाएं, फोटो और खुफिया गतिविधियों की जानकारी पाकिस्तान भेजता था। उसने भारतीय सिम कार्ड्स का इस्तेमाल कर ISI एजेंट्स से संपर्क बनाए रखा। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसे भारत की तीनों सेनाओं से जुड़ी जानकारियां इकट्ठा करने का काम सौंपा गया था।

भाई भी ISI से जुड़ा! पुलिस को नेटवर्क का शक

कासिम का भाई भी ISI से जुड़ा बताया जा रहा है, जो फिलहाल फरार है। पुलिस को संदेह है कि यह कोई अकेला मामला नहीं, बल्कि देश के भीतर फैले एक बड़े नेटवर्क की कड़ी हो सकता है। अब एजेंसियां इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों को भी तलाशने में जुट गई हैं।

कासिम को फिलहाल दिल्ली लाकर स्पेशल सेल द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है। सूत्रों की मानें तो इस मामले में आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। क्योंकि यह मामला सीधे तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है, इसलिए इस पर केंद्र स्तर पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें: राणा पूंजा की जाति पर मचा बवाल: चित्तौड़गढ़ में प्रतिमा अनावरण के बाद राजपूत और भील आमने-सामने