Sonam Raghuvanshi news : इंदौर की सोनम रघुवंशी की चर्चा हर तरफ हो रही है। कैसे उसने पति को मार डाला। इसी बीच जयपुर से एक चौंकाने वाली कहानी सामने आई है। जहां एक बीवी के काले कारनामे इससे भी ज्यादा खतरनाक हैं।
Sonam Raghuvanshi news : इंदौर से शिलांग और कश्मीर से कन्याकुमारी तक इस वक्त चर्चा सोनम रघुवंशी की चर्चा हो रही है। कैसे हनीमून पर लेकर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करवा दी। इसी बीच जयपुर से पति-पत्नी और वो की रूह कंपा देने वाली दास्तान सामने आई है। जहां एक युवक अपनी बीवी के कारनामों से इतना दुखी हुआ कि उसने सुसाइड कर लिया। वजह जिसे युवक को महिला भाई मानती थी, उसके साथ ही उसके शारीरिक सबंध बना लिए थे।
मामला जयपुर के कालवाड़ थाना इलाके का
पुलिस इसे सामान्य आत्महत्या मानकर जांच कर रही थी, लेकिन मां के दिए हुए बयानों ने कहानी को ही मोड़ दिया। जिस युवक ने सुसाइड किया, उसकी मौत के 10 महीने के बाद अब पुलिस ने उसकी पत्नी और प्रेमी को अरेस्ट किया है। दोनों मृत्यु युवक के पैसों पर ऐश कर रहे थे। मामला जयपुर के कालवाड़ थाना इलाके का है।
मां की शिकायत के बाद पुलिस ने लिया एक्शन
दरअसल जयपुर के कालवाड़ थाना इलाके में रहने वाली ललिता देवी ने 3 जनवरी 2025 को थाने में अपने बेटे प्रकाश के सुसाइड के लिए बहू को जिम्मेदार ठहराते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था। प्रकाश ने पिछले साल अगस्त के महीने में सुसाइड कर लिया था। उसने जहर खाया था । तबीयत बिगड़ने के बाद उसे नजदीक के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था । वहां से हालात और ज्यादा खराब होने के कारण मणिपाल हॉस्पिटल में रेफर किया गया था । लेकिन वहां पर प्रकाश की मौत हो गई ।
प्रकाश के बैंक अकाउंट ने खोले कई राज
प्रकाश की मौत के बाद परिवार संन्न रह गया। वह सिर्फ 32 साल का था । कुछ समय पहले ही उसकी शादी चंचल से हुई थी। परिवार इसे सामान्य मौत मान रहा था , लेकिन मां को लग रहा था बेटा इस तरह से सुसाइड नहीं कर सकता । मां और परिवार के अन्य लोगों ने जब चंचल से बात करने की कोशिश की तो वह कन्नी काटने लगी। प्रकाश के बैंक अकाउंट देखे गए तो पता चला राकेश नाम के युवक को कई बार पैसे ट्रांसफर किए गए हैं । पुलिस को इसकी सूचना दी गई तो पुलिस ने चंचल और राकेश को हिरासत में लिया ।
पति के पैसे पर प्रेमी के साथ अय्याशी करती थी पत्नी
पता चला दोनों के बीच में लव अफेयर काफी समय से चल रहा था । चंचल ने राकेश को प्रकाश से अपना दूर का भाई बताते हुए मिलाया था। लेकिन सच्चाई कुछ और ही थी। यह दोनों प्रकाश के पैसे पर ही ऐश कर रहे थे। चंचल और राकेश, प्रकाश के ऑफिस जाने के बाद अक्सर मिलते थे। परिवार ने विरोध किया तो चंचल प्रकाश को लेकर अलग हो गई और दूसरे मकान में शिफ्ट हो गई । वहां पर राकेश और चंचल की अय्याशी चलती रही ।
पति के जाते ही रंगरलियां मनाने लग जाती थी पत्नी
पति प्रकाश को पता चला तो चंचल ने उसे धमका दिया, उसके बाद हर महीने अपने प्रेमी के खाते में रुपए ट्रांसफर कराने लगी। मामला यहां तक पहुंच गया कि प्रकाश के जाने के बाद राकेश, चंचल से घर में ही मिलने लगा और दोनों कई कई दिन तक बाहर घूमने निकल जाते थे। पुलिस को अब सारी जानकारी मिल रही है , उसके बाद दोनों को अरेस्ट किया है।