sonam raghuvanshi news : इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या उनकी पत्नी सोनम ने ही करवाई। सोनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर शिलांग हनीमून पर सुपारी किलर से पति की हत्या करवा दी।
sonam raghuvanshi news : मेघालय में हुए इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। किलर कोई और नहीं पत्नी सोनम रघुवंशी निकली, जिसने पति की सुपारी देकर हत्या करवा दी। पूरी प्लानिंग के तहत ही वह हनीमून पर शिलांग गई थी। अब खुलासा हुआ कि सोनम ने यह सब अपने 5 साल छोटे प्रेमी की खातिर किया है।
कौन है सोनम रघुवंशी का प्रेम राज?
सोनम से जिस प्रेमी के लिए राजा की हत्या करवाई, उस लवर का नाम राज कुशवाहा बताया जा रहा है, जिससे अफेयर चल रहा था। बताया जा रहा है कि राज सोनम से उम्र में पांच साल छोटा है, जो कि राजा मर्डर केस का असली मास्टमाइंड है। पुलिस ने राज के साथ हत्या में शामिल तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
राज से अफेयर तो राजा से क्यों की शादी
गूगल पर सोनम रघुवंशी ट्रेंड कर रही है, सोशल मीडिया पर सोनम को लेकर कई तरह की गालियां भी दी जा रही हैं। लोग उसे सोनम बेवफा के नाम से पुकार रहे हैं। सवाल तो यह भी खड़ा होता है कि राज और सोनम का अफेयर चल रहा था तो सोनम ने राजा से क्यों शादी की। अगर शादी नहीं करती तो आज राजा जिंदा होता।
एमपी से साथ किलर लेकर गई थी सोनम
मेघालय डीजीपी आई नोंगरांग ने कहा कि पत्नी (सोनम) ने ही पेशेवर हत्यारों को सुपारी देकर मर्डर कराया है। यानि सोनम ने ही मध्य प्रदेश के रहने वाले किलर को राजा की सुपारी दी थी, जो उसके साथ एमपी से शिलांग पहुंचे थे। इन 3 लोगों में दो मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, जबकि एक यूपी का निवासी बताया जाता है। जिन्होंने मिलकर राजा को बड़ी बेरहमी से पेड़ काटने वाली आरी से काटकर मौत के घाट उतार दिया है। यह खुलासा पोस्टमॉटम रिपोर्ट में हुआ है।