Attack Helicopter : भारतीय सेना को अमेरिका से तीन अपाचे AH-64E हेलिकॉप्टरों की पहली खेप मिल गई। जो जोधपुर पहुंच गए हैं। जिन्हें जोधपुर एयरबेस पर तैनात किया जाएगा।
American Apache Attack Helicopter : भारतीय सेना को अमेरिका से तीन अत्याधुनिक अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर्स की पहली खेप मिल गई है। ये हेलीकॉप्टर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर अमेरिकी ट्रांसपोर्ट विमान से भारत लाए गए हैं। शुरुआत में यह खेप मई-जून 2024 में आने वाली थी, लेकिन यह अब जुलाई 2025 में पहुंची।
जोधपुर एयरबेस पर तैनात होगा अपाचे हेलिकॉप्टर
इंडियन आर्मी के अफसरों के मुताबिक, इन हेलीकॉप्टर्स को राजस्थान के जोधपुर एयरबेस पर तैनात किया जाएगा। इनकी तैनाती का मुख्य उद्देश्य पश्चिमी सीमा, यानी पाकिस्तान बॉर्डर पर सेना की मारक क्षमता को बढ़ाना है। इससे सेना की आक्रामक और टोही अभियानों में बड़ी ताकत जुड़ जाएगी। गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना पहले ही 22 अपाचे हेलीकॉप्टर्स इस्तेमाल कर रही है, जो 2015 में अमेरिका और बोइंग के साथ हुए सौदे के तहत खरीदे गए थे। अब थल सेना को भी ये शक्तिशाली हेलीकॉप्टर मिलना शुरू हो गए हैं।
आधुनिक तकनीकों से लैस हैं अपाचे हेलीकॉप्टर्स
अपाचे हेलीकॉप्टर्स कई आधुनिक तकनीकों से लैस हैं। इनमें नाइट विजन नेविगेशन सिस्टम, एडवांस्ड टारगेटिंग सिस्टम, कम्युनिकेशन और सेंसर टेक्नोलॉजी, और घातक हथियार प्रणाली शामिल हैं। इन हेलीकॉप्टर्स में हेलफायर मिसाइल, लेजर-गाइडेड मिसाइल, और स्ट्रिंगर मिसाइल जैसी हथियारें लगी हैं, जो टैंकों और दुश्मन के बख्तरबंद वाहनों को नष्ट करने में सक्षम हैं।
कितना ताकतवर है अपाचे हेलीकॉप्टर्स
अपाचे हेलीकॉप्टर्स की अधिकतम उड़ान गति लगभग 300 किमी प्रति घंटा है और यह एक बार उड़ान भरने के बाद करीब साढ़े तीन घंटे तक हवा में रह सकते हैं। इनका ऑपरेशनल रेंज लगभग 500 किमी है। भारतीय वायुसेना की दो स्क्वाड्रन पहले से ही पठानकोट और जोरहाट में तैनात हैं। अब थल सेना में भी इनका शामिल होना भारत की सुरक्षा रणनीति को और मजबूती देंगे।