Donald Trump ने कहा कि अमेरिकी B-2 स्टेल्थ बॉम्बर (B-2 Stealth Bomber) से गिराए गए बम ईरान के Fordow Nuclear Facility को ‘बटर’ की तरह भेदते हुए गए और हमले ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को तबाह कर दिया। पढ़ें पूरी खबर।
US Iran Nuclear Strike: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने दावा किया है कि अमेरिकी B-2 स्टेल्थ फाइटर (B-2 Stealth Fighter) से गिराए गए बमों ने ईरान (Iran) की सबसे सुरक्षित और पहाड़ी के अंदर बने फोर्डो न्यूक्लियर फैसिलिटी (Fordow Nuclear Facility) को "बटर" की तरह भेद दिया। फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा: वे (ईरानी) बम के प्रवेश को रोकने के लिए एंट्रेंस को सील करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन बम ऐसे घुसा जैसे बटर में चाकू।
फोर्डो समेत तीन न्यूक्लियर साइट्स पर हमला
ट्रंप ने बताया कि 22 जून को अमेरिका ने ईरान के फोर्डो, नतान्ज (Natanz) और इफसाहन (Ifsahan) न्यूक्लियर फैसिलिटी पर हमले किए। इन हमलों ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को खाक में मिला दिया। फोर्डो को ईरान की सबसे सीक्रेट और सुरक्षित न्यूक्लियर साइट माना जाता था, जो पहाड़ के अंदर बनाई गई थी और एयरस्ट्राइक से बचाने के लिए डिजाइन की गई थी।
ट्रंप ने कहा: हमारे बंकर-बस्टर बमों (Bunker Buster Bombs) ने फोर्डो को हजारों टन पत्थर में बदल दिया। ईरान ने वहां से यूरेनियम हटाया नहीं था, जैसा इजराइल ने दावा किया था।
ईरान-इजराइल संघर्ष के बीच अमेरिका का एक्शन
13 जून से शुरू हुए ईरान-इजराइल संघर्ष के बीच अमेरिका ने तेहरान को यूरेनियम संवर्धन (Uranium Enrichment) रोकने का अल्टीमेटम दिया था। ऐसा न करने पर अमेरिका ने GBU-57 बंकर बस्टर और टोमहॉक क्रूज मिसाइल (Tomahawk Cruise Missiles) का इस्तेमाल करते हुए हमले किए।
परमाणु कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग दावे
ट्रंप ने दावा किया कि ईरान का न्यूक्लियर प्रोग्राम दशकों पीछे चला गया है, वहीं UN के न्यूक्लियर वॉचडॉग चीफ राफेल ग्रॉसी (Rafael Grossi) ने कहा है कि ईरान कुछ महीनों में यूरेनियम का संवर्धन फिर शुरू कर सकता है।
टिकटॉक और कनाडा ट्रेड पर भी बोले ट्रंप
फॉक्स न्यूज के Sunday Morning Futures में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तब तक रोक देगा जब तक वे कुछ टैक्स खत्म नहीं करते। वहीं टिकटॉक (TikTok) को लेकर उन्होंने कहा कि इसके खरीदार मिल गए हैं और दो हफ्ते में उनके नाम बताए जाएंगे। ट्रंप ने कहा, वे बेहद अमीर लोग हैं, उनका नाम मैं करीब दो हफ्ते में बताऊंगा।