सार

मध्य प्रदेश के गुना में दिनदहाड़े दुल्हन का अपहरण, दूल्हे पर हमला। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया और दुल्हन को सकुशल बरामद किया।

गुना, मध्य प्रदेश: रविवार का दिन गुना जिले के लिए एक चौंकाने वाली घटना लेकर आया। दिनदहाड़े एक दुल्हन का अपहरण कर लिया गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना उस समय हुई जब दूल्हा, विक्रम नायक, अपनी नवविवाहित दुल्हन को लेकर अशोकनगर से राजस्थान के सवाई माधोपुर जा रहे थे। रूठियाई के पास कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी को जबरन रोककर दुल्हन का अपहरण कर लिया।

अशोकनगर के रातीखेड़ा गांव में हुई थी शादी

विवाह और अपहरण की घटनाक्रम विक्रम नायक की शादी शनिवार को अशोकनगर के रातीखेड़ा गांव की युवती से हुई थी। शनिवार को ही राजस्थान से बारात आई थी और रात को शादी की रस्में हुईं। रविवार सुबह विक्रम अपनी दुल्हन को विदा कराकर राजस्थान के लिए रवाना हुए थे। कार में दूल्हा-दुल्हन के अलावा ड्राइवर, दुल्हन की दादी और मौसी भी मौजूद थीं।

गुना से लेकर अशोकनगर तक किया पीछा

अपहरणकर्ताओं का पीछा और हमला विक्रम ने बताया कि अपहरणकर्ता अशोकनगर से ही उनकी कार का पीछा कर रहे थे। गुना के गादेर इलाके में भी उन्हें रोकने की कोशिश की गई, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। इसके बाद नेशनल हाईवे-46 पर रूठियाई चौकी के पास अपहरणकर्ताओं ने उनकी कार को घेर लिया। उन्होंने कार के आगे अपनी गाड़ी लगाकर और पीछे बाइक खड़ी करके उन्हें भागने से रोक दिया।

स्कॉर्पियो के कांच तोड़कर दनादन मारे चाकू

हमला और दुल्हन का अपहरण अपहरणकर्ताओं ने स्कॉर्पियो से उतरकर चाकू से कार के शीशे तोड़ दिए और दूल्हे के साथ मारपीट की। इसके बाद उन्होंने दुल्हन को जबरन अपनी कार में बैठाकर फरार हो गए। बदमाशों ने भागते समय कार के टायर भी पंक्चर कर दिए। पुलिस की तत्परता और गिरफ्तारी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। रूठियाई चौकी से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दूल्हे से पूरी जानकारी ली। इसके बाद नाकाबंदी करके पुलिस ने देवास के पास से पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। दुल्हन को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है।

स्कॉर्पियो इंदौर पासिंग की थी

स्कॉर्पियो और जीपीएस की मदद से गिरफ्तारी राघौगढ़ पुलिस ने बताया कि अपहरण में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो इंदौर पासिंग की थी और उसमें जीपीएस लगा हुआ था। जीपीएस की मदद से पुलिस को आरोपियों की लोकेशन मिलती रही। देवास के पास आरोपी गाड़ी छोड़कर पैदल भाग रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

14 साल की लड़की से 4 दरिंदों ने किया रेप: इतने में भी मन नहीं भरा तो कर दी हद पार