Rajasthan Police : जयपुर पुलिस अकादमी में फर्जी सब इंस्पेक्टर बनकर घूम रही मोना को सीकर से गिरफ्तार किया गया। IPS अफसरों के साथ फोटो खिंचवाकर लोगों को धोखा देती थी।
Rajasthan Police : राजस्थान की राजधानी जयपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। खुद को राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर बताकर पुलिस अकादमी में ठाट-बाट से रहने वाली फर्जी महिला अफसर मोना बुगालिया को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। मोना पिछले साल 2023 से फरार चल रही थी और अब उसे सीकर से दबोचा गया।
सीकर से फर्जी लेडी इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार
शास्त्री नगर थाने के एसएचओ महेंद्र यादव को मोना के बारे में पुख्ता इनपुट मिला, जिसके बाद पुलिस टीम सीकर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया। पूछताछ में सामने आया है कि मोना के पास से पुलिस वर्दी, सब इंस्पेक्टर बैच, आईडी कार्ड और बेल्ट जैसी सामग्री भी बरामद हुई है।
राजस्थान के IPS, RPS अफसर भी नहीं समझ सके प्लानिंग
मोना ने न सिर्फ खुद को सब इंस्पेक्टर बताया, बल्कि वह राजस्थान पुलिस अकादमी में रहकर वहां के अधिकारियों और प्रशिक्षु IPS, RPS अफसरों के साथ फोटो भी खिंचवाती थी। उसकी प्रोफाइल देखकर कई लोग धोखा खा जाते थे। वह खुद को भर्ती में टॉपर बताती थी और अपने पिता को ट्रक ड्राइवर बता कर एक भावनात्मक छवि बनाती थी।
पुलिस अकादमी में दूसरों को देती थी मोटिवेशनल स्पीच
इतना ही नहीं, मोना अकादमी में दूसरों को मोटिवेशनल स्पीच भी देती थी और व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए सीकर से लोगों को धमकाने का काम भी करती थी। जब कुछ लोगों को उसकी सच्चाई का अंदेशा हुआ, तो उन्होंने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी।
पुलिस से बचने के पुलिस से ही सीखे पैंतरे
मोना ने पुलिस अकादमी में रहते हुए पुलिस से बचने के तमाम पैंतरे सीख लिए थे, लेकिन कानून से आखिर कब तक कोई भाग सकता है। जयपुर पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। अब यह सवाल उठता है कि आखिर इतनी सख्त सुरक्षा वाली पुलिस अकादमी में वह इतने समय तक फर्जी पहचान के साथ कैसे रह पाई?