सार

Dungarpur News :राजस्थान के डूंगरपुर से एक दुल्हन ने वो कांड किया कि दूल्हा रोता हुआ शादी के चार दिन बाद ही पुलिस स्टेशन पहुंच गया। रोता हुआ बोला-साहब मेरी बीवी ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा उसके पकड़ो…

डूंगरपपुर. खबर राजस्थान के डूंगरपुर जिले से है । चौरासी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है । राजस्थान में यह एक और मुकदमा लुटेरी दुल्हन का सामने आया है, जो शादी के चार दिन बाद ही जेवर , कैश और अन्य कीमती सामान समेट कर फरार हो गई । पुलिस ने चिराग नाम के युवक की रिपोर्ट पर दलाल समेत पांच लोगों पर केस दर्ज किया है ।

मध्य प्रदेश से है दुल्हन का कनेक्शन

पुलिस ने बताया विकास नगर गांव में रहने वाले चिराग की पहली शादी 12 साल चली थी । लेकिन उसके बाद तलाक हो गया। पहली शादी से उसकी एक बेटी है । बेटी की देखभाल के नाम पर चिराग के दूर के जानकारी भंवरलाल ने उसे बेटी की देखभाल के लिए दूसरी शादी करने की राय दी और बताया कि मध्य प्रदेश में उसके कुछ पहचान वाले हैं, वह शादी के लिए तैयार हो सकते हैं।‌

खरगोन के एक मंदिर में 2 लाख कैश देकर की शादी

भंवरलाल ने चिराग की शादी मध्य प्रदेश में रहने वाली माया नाम की लड़की से 20 जनवरी 2025 को खरगोन के एक मंदिर में करा दी । शादी में दुल्हन के परिवार को करीब 2 लाख रुपए कैश दिए गए और उसके अलावा 4 से 5 लाख रुपए का जेवर और कपड़े दुल्हन को दिया गया। लेकिन शादी के चार दिन बाद ही दुल्हन फरार हो गई।

चिराग की मां के मंगलसूत्र ने खोला राज

चिराग और उसके परिवार ने जब घर में जांच पड़ताल की तो वहां चिराग की मां का मंगलसूत्र तक चोरी हो चुका था। चिराग ने दलाल भंवरलाल से संपर्क किया लेकिन वह चिराग को टालता रहा।‌ आखिर कोर्ट की दखल के बाद अब चिराग ने भंवरलाल, माया, आरती, संजय सिंह और दारा सिंह नाम के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज किया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।