sudden death before wedding: डूंगरपुर में शादी से ठीक एक दिन पहले दूल्हे चिंतन भट्ट की हार्ट अटैक से मौत। हल्दी-मेहंदी की रस्मों के बाद बाथरूम में बेसुध मिले, अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।

groom dies of heart attack: डूंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा क्षेत्र से एक ऐसी खबर आई है जिसने हर किसी का दिल दहला दिया। जिस घर में शादी की तैयारियों से रौनक थी, वहां चंद घंटों में मातम छा गया। धंबोला निवासी और वर्तमान में मुंबई में रहने वाले 26 वर्षीय चिंतन भट्ट की शादी बुधवार को तय थी, लेकिन मंगलवार रात उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। शादी की जगह अब उस घर से शव यात्रा निकली।

रश्मों के बाद रात को हुआ हादसा, बाथरूम में मिला बेसुध

परिवारवालों के मुताबिक, हल्दी और मेहंदी की रस्में पूरी हो चुकी थीं। चिंतन रात को स्नान करने गया लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आया। आवाज देने और दस्तक देने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का दृश्य देखकर हर कोई सन्न रह गया  चिंतन बाथरूम में बेसुध पड़ा था। परिजन उसे फौरन अस्पताल लेकर भागे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि चिंतन की मौत हृदय गति रुकने यानी हार्ट अटैक के कारण हुई।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के बुजुर्गों को सरकार का बड़ा तोहफा, AC ट्रेन से कर पाएंगे तीर्थयात्रा का सफर

जिस दिन दूल्हा सजना था, उस दिन कंधों पर उठी अर्थी

बुधवार की सुबह जिस दिन बारात निकलनी थी, उसी दिन चिंतन की अर्थी उठी। परिवार और रिश्तेदारों के बीच जहां जश्न होना था, वहां हर किसी की आंखें नम थीं और चिताओं जैसी खामोशी छाई हुई थी।

इस दुखद घटना ने एक बार फिर इस सच्चाई को उजागर कर दिया कि हृदय रोग अब केवल वृद्धों तक सीमित नहीं रहा। तनावपूर्ण जीवनशैली, अनियमित खानपान और व्यायाम की कमी युवाओं में हृदय रोग के जोखिम को बढ़ा रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि समय रहते सतर्कता न बरती गई तो ऐसी घटनाएं आम हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें: Success Story: बिना कोचिंग बनीं IAS, झुंझुनूं की फराह हुसैन की कहानी हर लड़की के लिए प्रेरणा