सार

राजस्थान के दौसा में रंग लगाने से मना करने पर एक युवक की हत्या कर दी गई। लाइब्रेरी में मारपीट का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें युवक को बेरहमी से पीटा जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दौसा, देशभर में आज रात होलिका दहन (Holika Daha 2025) किया जाएगा। कल रंगों का त्यौहार यानि होली का पर्व (holi festival) है। जहां लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर होली का जश्न मनाएंगे। कई बार रंग लगाने की बात को लेकर विवाद होते हैं। लेकिन यह विवाद कुछ ही देर में सुलझ भी जाते हैं। लेकिन राजस्थान के दौसा (Dausa News) जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां जब एक युवक ने रंग लगवाने से मना किया तो तीन लड़कों ने उसके साथ मारपीट की। तीनों लड़कों ने उसे बेल्ट और लात-घूसों से कदर पीटा की उसकी मौत ही हो गई। वहीं यह पूरी घटना लाइब्रेरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई।

यह पूरी घटना दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा गांव 

 पचवारा गांव में पंचायत की तरफ से बनवाई गई लाइब्रेरी में हंसराज नाम का युवक पढ़ने के लिए गया था। यहां गांव के अन्य लड़के भी पढ़ाई करने के लिए आते हैं। लाइब्रेरी में रंग लगाने की बात को लेकर हंसराज का अशोक, बबलू और कालूराम से विवाद हो गया। क्योंकि वह तीनों हंसराज के रंग लगाना चाहते थे लेकिन हंसराज ने मना कर दिया।

एक लड़के ने गला दबाया तो दूसरने मारे लात-घूंसे

देखते देखते यह विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि हंसराज को खींचते हुए तीनों लड़के अंदर लेकर गए और फिर मारपीट करना शुरू कर दिया। इन्हीं में से एक लड़के ने हंसराज का गला दबा दिया। जिससे वह बेहोश होकर वहीं गिर गया। यह सब होता देख वहां मौजूद अन्य स्टूडेंट उसके पास पहुंचे। फिर जब हंसराज को वापस होश आया तो वापस उसके साथ मारपीट की गई।दोबारा हुई मारपीट के चलते हंसराज अचेत हो चुका था। जब उसे अस्पताल लेकर गए तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

बेटे की मौत के बाद परिवार ने जाम किया नेशनल हाईवे-148 

घटना के बाद पास से गुजरने वाले नेशनल हाईवे संख्या 148 को जाम कर दिया। पुलिस द्वारा समझाइश करने के बाद जाम हटवाया गया। हालांकि मारपीट करने वाले बदमाश घटना के बाद फरार हो गए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए 6 टीमों का गठन किया है। जो अब अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है।

होली पर देखिए मौत का लाइव वीडियो