सार
मध्य प्रदेश के बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर एक बड़ा हादसा हो गया,जहां टैंकर ने पिकअप और कार को टक्कर मार दी। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं। मृतकों में मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान के लोग भी शामिल हैं।
धार/जोधपुर. बुधवार रात बदनावर-उज्जैन फोरलेन (badnawar ujjain four lane highway) पर एक गैस टैंकर की लापरवाही ने 7 लोगों की जिंदगी छीन ली। रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रहे टैंकर ने पहले पिकअप और फिर कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि कई लोग वाहन में ही फंस गए, जिन्हें क्रेन और गैस कटर की मदद से बाहर निकाला गया। इस हादसे में मृतक एमपी के अलावा राजस्थान के भी थे।
बदनावर हाईवे का यह खौफनाक मंजर
रात 11 बजे का खौफनाक मंजर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 11 बजे, गैस टैंकर (GJ 34 AY 8769) तेज रफ्तार से रॉन्ग साइड में दौड़ रहा था। इसी दौरान बदनावर की ओर जा रहे एक पिकअप वाहन को उसने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि पिकअप सीधा टैंकर के नीचे जा घुसा। कार भी चपेट में आई, चार की मौत पिकअप से टकराने के बाद टैंकर पीछे से आ रही एक कार (MP14 CD 2552) से भी टकरा गया। इस कार में चार लोग सवार थे, जिनमें से तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।
क्रेन और गैस कटर से काटकर निकालीं लाशें
डेढ़ घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। एसडीओपी अरविंद सिंह तोमर और टीआई अमित सिंह कुशवाह मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। वाहनों में फंसे शवों को निकालने के लिए क्रेन और गैस कटर का सहारा लेना पड़ा।
राजस्थान-एमपी के मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान: कार सवार: गिरधारी नंदलाल माखीजा (44), मंदसौर अनिल सत्यनारायण व्यास (43), रतलाम विरम प्रभुलाल धनगर, मंदसौर चेतन दिलीप बाघरवाल, मंदसौर पिकअप सवार: बना उर्फ लालसिंह, उज्जैन अनूप हनुमानराम जाट (ड्राइवर), जोधपुर जितेंद्र श्रीराम पुनिया, जोधपुर
हादसे में यह तीन लोग हुए घायल
गंभीर घायलों में जगदीश बैरागी, लिखमाराम और दीपक जाट शामिल हैं। तीनों को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए रतलाम रेफर किया गया है। हादसे के बाद टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी गलती आखिर कैसे हुई।
लापरवाही का नतीजा है, जिसने 7 जिंदगियां छीन लीं
इंसाफ की मांग मृतकों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह हादसा सिर्फ एक गलती नहीं, बल्कि लापरवाही का नतीजा है, जिसने 7 जिंदगियां छीन लीं।