सार

Dausa News : राजस्थान के दौसा में हाइड्रोक्लोरिक एसिड से भरा टैंकर पलटकर फट गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। हादसे में तीन लोग झुलस गए और स्कूलों में छुट्टी कर दी गई।

दौसा. राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ, जहां दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi - Mumbai Expressway) पर अमराबाद रेस्ट एरिया में हाइड्रोक्लोरिक एसिड से भरा टैंकर पलटने के बाद फट गया। इस घटना से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में तीन लोग झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

कोटा से सिकंदराबाद जा रहा था एसिड से भरा टैंकर

रामगढ़ पचवारा थाना प्रभारी रामशरण गुर्जर के अनुसार, टैंकर में 35 टन हाइड्रोक्लोरिक एसिड भरा था और यह कोटा से सिकंदराबाद जा रहा था। रास्ते में टायर पंचर हो गया, जिसके चलते चालक इसे रेस्ट एरिया में खड़ा करने की कोशिश कर रहा था, तभी टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया और तेज धमाके के साथ फट गया।

तेज दुर्गंध से दहशत, दौसा के स्कूलों की गई छुट्टी

टैंकर से लीक हुए एसिड के कारण पूरे इलाके में तीव्र दुर्गंध फैल गई, जिससे स्थानीय लोगों में घबराहट फैल गई। स्थिति को देखते हुए एसडीएम ने पास के स्कूलों में अवकाश घोषित कर विद्यार्थियों को घर भेजने के निर्देश दिए। प्रशासन ने एसिड को निष्क्रिय करने के लिए मिट्टी और चूना डालकर सोखने की प्रक्रिया शुरू की है। फिलहाल प्रशासन ने हालात को नियंत्रण में बताया है, लेकिन इस तरह की घटनाओं से सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।