सार

बीकानेर में भीषण सड़क हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई। तेज रफ्तार एसयूवी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया।

बीकानेर, राजस्थान के बीकानेर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार से दौड़ रही एसयूवी ने दो बाइक पर सवार चार युवकों को रौंद दिया। चारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना इतनी बड़ी थी कि मृतकों के शवों को पुलिस को सड़क से खरोंचकर उठाना पड़ा। चारों एक शादी में केटरिंग का काम पूरा करने के बाद अपने घर लौट रहे थे। मामला देर रात बीकानेर जिले के नाल थाना इलाके का है।

नेशनल हाइवे 11 जैसलमेर रोड पर हुआ यह एक्सीडेंट

पुलिस ने बताया कि नेशनल हाइवे नंबर 11 जैसलमेर रोड पर यह दुर्घटना हुई है। मृतकों में राहुल, श्यामलाल, गोवर्धन और प्रकाश शामिल हैं। उनकी उम्र 18 साल से पच्चीस साल के बीच है। चारों केटरिंग का काम करते थे। कल यानी एक मार्च को फुलेरा दोज का अबूझ सावा होने के कारण वे भी एक शादी में केटरिंग के काम पर गए हुए थे।

हादसा इतना भयानक, गाड़ी के पुर्जे-पुर्जे टूटकर बिखर गए

नाल गांव जाने के दौरान देर रात करीब बारह बजे एक स्कोर्पियो ने चारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कोर्पियो का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी के पुर्जे तक भी टूटकर बिखर गए। इतने बड़े हादसे के बाद भी गाडी चालक अपनी गाड़ी वहीं छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि गाड़ी स्टार्ट नहीं हो सकी थी, इस कारण चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। अब उसकी तलाश की जा रही है। चारों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।