सार

Churu News :  सोशल मीडिया पर रोहन बनकर अलमीर ने युवती को फंसाया, फिर ब्लैकमेल किया। धर्म परिवर्तन का दबाव, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी। यह मामला राजस्थान के चुरू जिले का है।

चुरू. राजस्थान के विजयनगर में हाल ही में ब्लैकमेल कांड (Vijaynagar blackmail scandal) काफी सुर्खियों में रहा। इस मामले में कई गिरफ्तारियां हुई और प्रदेश में जगह-जगह आक्रोश भी जताया गया। यह मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा कि इसके पहले एक और धर्म परिवर्तन की धमकी देने का मामला सामने आया है। राजस्थान के चुरू (Churu) जिले के रतनगढ़ थाने (Ratangarh Police Station) में इस संबंध में पीड़िता के द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

अलमीर खान ने रोहन बनकर लड़की को फंसाया

रतनगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया कि उसके पास सोशल मीडिया पर रोहन शर्मा नाम के लड़के की रिक्वेस्ट आई। उस रिक्वेस्ट को युवती ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद दोनों की बातचीत होना शुरू हुई। धीरे-धीरे दोनों की बातचीत बढ़ने लगी। एक दिन रोहन युवती के घर आ गया और उसकी फोटो और वीडियो बना ली। इसके बाद लगातार उससे मिलने के लिए दबाव बनाता रहा।

आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाकर लड़की के साथ की क्रूरता 

फिर रोहन ने एक लड़की को अपनी धर्म की बहन बताते हुए युवती के पास भेजा और वह युवती उसे अपने साथ होटल में लेकर आ गई। जहां पर भी रोहन ने युवती के फोटो और वीडियो बना लिए। इसके बाद आरोपी युवक ने वापस युवती को एक मकान पर बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाकर करीब 3 घंटे तक बंधक बनाया।

आरोपी एक बार विदेश चला गया और एक साल तक वहीं रहा

बंधक बनाने के दौरान युवक ने अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। इसी दौरान युवती को पता चला कि रोहन का असली नाम अलमीर खान है जो इसी तरह से लड़कियों को फंसाता है। इसके बाद आरोपी एक बार विदेश चला गया। करीब 1 साल तक वह वापस नहीं लौटा। लेकिन पिछले महीने वह वापस इंडिया आ गया। लेकिन अब युवती की सगाई हो चुकी है। आरोपी उसे सगाई तोड़ने का दबाव बना रहा है और आरोपी के परिजन भी धमका रहे हैं कि युवती अपना धर्म परिवर्तन कर ले। वरना उसके अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाएंगे। फिलहाल अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।