सार
udaipur news : उदयपुर में एक शख्स ने पत्नी के प्रेमी की हत्या कर दी। पत्नी को पढ़ाने के लिए पति ने कर्जा लिया, पर पत्नी नौकरी लगते ही प्रेमी संग लिव-इन में रहने लगी।
उदयपुर (राजस्थान). उदयपुर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक ऐसी दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। जहां एक पति ने रोते हुए दिनदहाड़े एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के पीछे छिपी कहानी में प्यार, धोखा और बदले की आग सबकुछ मौजूद था।
उदयपुर के इस कत्ल में प्यार-फर्ज और विश्वासघात…
पढ़ाई के लिए किया संघर्ष, बदले में मिला धोखा डूंगरपुर जिले के रहने वाले नरसी मीणा ने अपनी पत्नी डिम्पल के बेहतर भविष्य के लिए हर संभव कोशिश की। उसने नर्सिंग की पढ़ाई के दौरान अपनी मेहनत की कमाई से उसकी फीस भरी और हर जरूरत पूरी की। लेकिन जब डिम्पल को एक निजी अस्पताल में नौकरी मिली, तो हालात बदलने लगे।
बेपनाह मोहब्बत जब नफरत में बदली तो हुआ कत्ल
नए रिश्ते की शुरुआत और पति से किनारा काम के दौरान डिम्पल की मुलाकात अस्पताल में काम करने वाले जितेंद्र से हुई। धीरे-धीरे यह दोस्ती गहरी होती गई और फिर ऐसा मोड़ आया कि डिम्पल ने अपने पति नरसी को छोड़कर जितेंद्र के साथ लिव-इन में रहने का फैसला कर लिया। इस फैसले ने नरसी के मन में गुस्सा और बदले की भावना भर दी। उसने कई बार अपनी पत्नी से अपनी मेहनत की कमाई लौटाने की मांग की, लेकिन उसे हर बार अनदेखा कर दिया गया।
जेब से चाकू निकाला और पत्नी के कर दिए टुकड़े-टुकड़े
हत्या की ओर बढ़ते कदम नरसी को जब पता चला कि डिम्पल और जितेंद्र उदयपुर में किराए के मकान में रह रहे हैं, तो उसने खुद ही उनका पता निकाल लिया। 9 मार्च की सुबह वह अचानक उनके कमरे पर पहुंचा। वहां तीनों के बीच तीखी बहस हुई। जब जितेंद्र ने नरसी की कोई भी मांग मानने से इनकार कर दिया, तो गुस्से में तमतमाए नरसी ने जेब से चाकू निकाला और जितेंद्र पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। खून से लथपथ जितेंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
डूंगरपुर के जंगलों से नरसी मीणा को गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज बना सबूत हत्या के बाद नरसी और डिम्पल वहां से भाग खड़े हुए, लेकिन पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी की पहचान करने में देर नहीं लगी। आखिरकार पुलिस ने डूंगरपुर के जंगलों से नरसी मीणा को गिरफ्तार कर लिया।
प्यार, विश्वासघात और हत्या—कहाँ रुकेगी यह कहानी?
यह मामला न सिर्फ एक हत्या की घटना है, बल्कि रिश्तों की जटिलता और विश्वासघात की कड़वी सच्चाई को भी उजागर करता है। एक इंसान जो अपनी पत्नी के सपनों को साकार करने के लिए संघर्ष करता रहा, वही अंत में अपराध की दुनिया में धकेल दिया गया।