पति ने खुद करा बीवी की एक साल में 25 शादियां, पति सिर्फ चाहता था बदला
चित्तौड़गढ़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक महिला ने 25 बार शादी रचाकर दूल्हों को लूटा। और भी हैरान करने वाली बात यह है कि उसका पति ही इन शादियों का मास्टरमाइंड था।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
चित्तौड़गढ़ की शाकिंग खबर
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से एक खबर सामने आ रही है जो चौंकाने वाली है। पुलिस ने अनुराधा और उसके पति पति विशाल को अरेस्ट किया है। दोनों ने आठ साल पहले लव मैरिज की थी।
यह केस लुटेरी दुल्हन का
दरअसल यह केस लुटेरी दुल्हन का है। अनुराधा ने राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर और जयपुर में चार शादियां की और चारों दूल्हों को लूटकर निकल गई।
पति खुद करा रहा था पत्नी की शादियां
अब गिरफ्तार होने के बाद उसके राज खुल रहे हैं। उसके पति विशाल ने खुद ही उसकी शादियां कराई थीं। विशाल को पकड़ लिया गया है। - आठ साल पहले विशाल से शादी करने के कुछ दिन बाद ही अनुराधा उसके दो लाख रुपए चुराकर फरार हो गई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं।
घर में चोरी कर अनुराधा फरार
विशाल ने अनुराधा को जब तलाशा तो पता चला कि वह किसी और की दुल्हन बन चुकी है। पता चला कि उसके घर में चोरी कर अनुराधा फरार होने वाली थी।
पत्नी गैंग की सदस्य बन चुकी थी
अनुराधा एक शादी करने वाली गैंग की सदस्य बन चुकी थी, विशाल को पता चला तो वह भी उनके साथ जुड़ गया। विशाल ने अपनी दो लाख रुपए की वसूली के लिए एक ही साल में अनुराधा की 25 शादियां करा दीं, वह भाई बनकर दूल्हा तलाश करता था।
अनुराधा ने यूपी, एमपी और राजस्थान में की शादियां
हर शादी के अनुराधा को पचास हजार मिलते थे और बाकि पैसा विशाल एवं अन्य लोग बांटते थे। अनुराधा ने यूपी, एमपी और राजस्थान में शादियां की है। अब पति और पत्नी को अरेस्ट किया गया है, दोनों लगातार नए राज खोल रहे हैं।