सार

Churu News : राजस्थान के चुरू जिले से एक अनोखी लव स्टोरी सामने आई है। जहां एक जम्मू कश्मीर की रिजवाना जो कि एयरहोस्टेस है वो एक गांव के रहने वाले ड्राइवर को दिल दे बैठी। जीने-मरने की कसमें खाने वाली इस मोहब्बत की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है।

चुरू. राजस्थान के चुरू जिले (Churu district) में स्थित सरदारशहर (Sardarshahar) का 27 वर्षीय रफीक खान और जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) की 24 वर्षीय रिजवाना अख्तर की प्रेम कहानी (unique love story) किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती कब प्यार में बदल गई, यह उन्हें खुद भी पता नहीं चला। लेकिन इस रिश्ते को अपनाने के लिए दोनों को समाज और परिवार की कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ा। क्योंकि लड़की जहां एयरहोस्टेस (Air Hostess) है तो वहीं लड़का पेशे से एक गांव में रहने वाला ड्राइवर है। लेकिन दोनों के बीच मोहब्बत सच्ची है।

इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, परिवार की दीवारें तोड़कर साथ जीने की जिद

इंस्टाग्राम से शुरू हुई मोहब्बत करीब आठ महीने पहले रिजवाना अख्तर और रफीक खान की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। दोनों के बीच रोजाना बातचीत होने लगी और जल्द ही यह रिश्ता गहरी मोहब्बत में बदल गया। जब एहसास हुआ कि वे एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते, तो उन्होंने साथ रहने का फैसला किया।

रिजवाना कश्मीर से दिल्ली और फिर पहुंची राजस्थान

परिवार का डर छोड़ निकली घर से अपने प्यार को मुकाम तक पहुंचाने के लिए रिजवाना ने साहसिक कदम उठाया। बिना परिवार को बताए, वह जम्मू-कश्मीर से दिल्ली पहुंची, जहां रफीक पहले से उसका इंतजार कर रहा था। वहां से दोनों सरदारशहर आए और मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी कर ली। लेकिन यह प्रेम कहानी इतनी आसान नहीं थी।

रिजवाना की मोहब्बत में घरवाले बन गए विलेन

पुलिस की दखल और संघर्ष जब रिजवाना के घरवालों को इस शादी की खबर मिली, तो वे जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ सरदारशहर पहुंचे और रिजवाना को जबरदस्ती वापस ले गए। इसके बाद रफीक ने कानूनी मदद ली और रिजवाना को वापस लाने के लिए सर्च वारंट जारी करवाया।

रिजवाना-रफीक की लव स्टोरी अदालत तक पहुंची

बंधन से आज़ादी और नया सफर रिजवाना ने बताया कि घरवालों ने उसे बंधक बनाकर रखा था। उसने वीडियो के जरिए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई। आखिरकार, कानूनी प्रक्रिया के बाद सरदारशहर पुलिस उसे वापस लेकर आई। अदालत में पेश होने के बाद उसने खुलकर कहा कि वह अपनी मर्जी से रफीक के साथ रहना चाहती है और अब उसी के साथ जीवन बिताएगी।

यह कहानी प्रेमियों के लिए है प्रेरणा

प्यार के लिए समाज से टकराने की हिम्मत रिजवाना और रफीक की यह कहानी साबित करती है कि सच्चा प्यार हर बाधा को पार कर सकता है। उन्होंने अपने प्यार को पाने के लिए समाज और परिवार की दीवारें तोड़ने का साहस दिखाया। यह कहानी उन प्रेमियों के लिए प्रेरणा है, जो अपने रिश्ते को लेकर समाज के डर में जी रहे हैं।