सार
Barmer News : राजस्थान के बाड़मेर से एक शाकिंग मामला सामने आया है। जहां 12वीं की छात्रा परीक्षा के दौरान गर्भवती निकली। एग्जाम में ड्यूटी पर तैनात टीचर उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए तब चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
बाड़मेर. खबर राजस्थान के बाड़मेर (Barmer News) जिले से है। सोमवार को कक्षा 12वीं की परीक्षा (12th class exam) देने के दौरान 17 साल की छात्रा को पेट दर्द हुआ। टीचर्स उसे लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने जांच पड़ताल करने के तुरंत बाद परिजनों से पहले पुलिस बुला ली। पता चला कि लड़की तीन महीने की गर्भवती थी। पुलिस ने अब उसके बयान दर्ज किए हैं और आगे की जांच की जा रही है।
बाड़मेर पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलसा
महिला थाना पुलिस (Mahila Police Thana) ने बताया कि सरकारी अस्पताल (government hospital) से इस बारे में जानकारी मिली थी। किशोरी के परिवार को भी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। पता चला है कि पर्चा देने के दौरान जब उसके पेट दर्द हुआ तो डॉक्टरों ने उसकी जांच की थी। उसने बताया कि पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने रेप किया था और किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
राजस्थान में नाबालिग लड़कियों से रेप के मामले बढ़ रहे?
पुलिस ने बताया कि किशोरी बेहद डरी हुई है और सदमे में है। वह अस्पताल में भर्ती है और ज्यादा जानकारी नहीं दे पा रही है। उधर जिस युवक पर रेप का आरोप लगा है वह फरार है। पता चला कि उसे लंबे समय से किसी ने नहीं देखा। पुलिस उसके परिवार के लोगों से भी इस बारे में पूछताछ कर रही है। राजस्थान में नाबालिग लड़कियों से रेप के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इन घटनाओं से आहत होकर राज्यपाल हरिभाउु बागड़े तक कह चुके हैं कि रेपिस्ट को नपुंसक बनाकर छोड़ देना चाहिए। रेप के मामलों को लेकर अजमेर, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़ जैसे जिले पिछले पंद्रह दिन से उबाल पर हैं।