सार
Bikaner News cylinder blast : बीकानेर के मदान मार्केट में सिलेंडर ब्लास्ट से 6 लोगों की मौत हो गई। अवैध सिलेंडर और बेसमेंट का निर्माण हादसे का कारण बना। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मलबे में दबे सोने की भी तलाश की जा रही है।
बीकानेर (राजस्थान). Bikaner cylinder blast news : बीकानेर मदान मार्केट में बुधवार को हुए सिलेंडर ब्लास्ट ने बीकानेर शहर को दहला दिया है। गुरुवार को मलबे से तीन और शव निकलने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। हादसा बुधवार सुबह करीब 11 बजे हुआ, जब बेसमेंट में रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। धमाका इतना भीषण था कि दो फ्लोर पूरी तरह ढह गए और दर्जनों दुकानें जमींदोज हो गईं।
मौत इतनी भायनक कि शर्ट और अंगूठी से हुई पहचान
रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक 6 शव निकाले जा चुके हैं। SDRF, पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। हादसे के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने परिजनों की तलाश में मौके पर डटे हुए हैं। कुछ शवों की पहचान शर्ट और अंगूठी से हुई है, क्योंकि हालत बेहद खराब है।
इस वजह से हुआ बीकानेर में धमाका
अवैध सिलेंडर बना हादसे की जड़ स्थानीय लोगों के अनुसार, मदान मार्केट में ज्वेलरी मेकिंग का काम होता है और यहां अवैध गैस सिलेंडरों का उपयोग आम बात है। दुकानदार बड़े सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों में गैस भरते हैं। पुलिस ने रेस्क्यू के दौरान 10 से ज्यादा अवैध सिलेंडर जब्त किए हैं और अभी और सिलेंडर दबे होने की आशंका है।
हादसे में लाखों का सोना मलबे में दबा
सोने के नीचे दबी उम्मीदें यह मार्केट ज्वेलरी का हब माना जाता है। एक दुकानदार ने बताया कि हर दुकान में कम से कम 100 ग्राम से ज्यादा गोल्ड होता है। हादसे में लाखों रुपए कीमत का सोना मलबे में दब चुका है। दुकानदार विकास सोनी ने बताया कि सिर्फ 10 मिनट की देरी ने उनकी जान बचा दी।
बिना अनुमति बने बेसमेंट और दो अंडरग्राउंड
नियमविरुद्ध निर्माण बना मौत का कारण बिना अनुमति बने बेसमेंट और दो अंडरग्राउंड फ्लोर इस दुर्घटना के पीछे बड़ी वजह बने। प्रशासन की ओर से अब तक मार्केट की संरचना को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। अब लोगों की मांग है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.