सार

उदयपुर के कानोड़ में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में बड़ी चोरी। 150 किलो चांदी, 20 तोला सोना और ढाई लाख रुपये नकद गायब। पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

उदयपुर (राजस्थान). उदयपुर जिले के कानोड़ कस्बे में एक सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई है। आधी रात के अंधेरे में चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक्स की एक दुकान को निशाना बनाया और लाखों के कीमती जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए। यह वारदात कानोड़ बस स्टैंड पर स्थित अनुपम इलेक्ट्रिकल्स नामक दुकान में हुई, जहां से 150 किलो चांदी, 20 तोला सोना और ढाई लाख रुपये नकद चोरी कर लिए गए।

दुकान खोली तो मालिक के उड़ गए होश

 दुकानदार लक्ष्मीलाल मेहता ने रोजाना की तरह शनिवार रात करीब 6:30 बजे अपनी दुकान का शटर बंद कर घर चला गया। लेकिन तड़के सुबह 4 बजे पड़ोसी कार्तिक लक्षकार ने फोन पर सूचना दी कि दुकान का शटर खुला पड़ा है। जब लक्ष्मीलाल दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि शटर को बेहद पेशेवर तरीके से तोड़ा गया था। लॉकर भी पूरी तरह से खाली था और दुकान में रखा सारा कीमती सामान गायब था।

चोरों ने किया हाईटेक तरीका अपनाया?

 इस वारदात की गहराई से जांच करने पर पुलिस को शक हुआ कि चोरों ने किसी हाईटेक तकनीक या उन्नत उपकरणों का इस्तेमाल किया होगा, क्योंकि शटर को बिना ज्यादा नुकसान पहुंचाए खोला गया था और लॉकर भी कुशलता से तोड़ा गया था।

सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज 

पुलिस ने तुरंत दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की। फुटेज में चार संदिग्ध दिखाई दिए—पहले दो लोग बाहर निकले और कुछ देर बाद पीछे से दो और निकलते नजर आए। पुलिस अब इन संदिग्धों की पहचान करने में जुटी है।

घटनास्थल के पास एक अज्ञात बाइक भी पाई गई

जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इस बाइक का मालिक कौन है और इसका चोरी से कोई संबंध है या नहीं, यह अभी जांच का विषय बना हुआ है। कानोड़ थानाधिकारी मुकेश कुमार और भींडर थानाधिकारी पुनाराम गुर्जर इस मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि संदिग्धों की पहचान हो सके।