सार

राजस्थान के उदयपुर से एक मां को कलंकित करने वाली खबर सामने आई है। जहां एक मां इतनी बड़ी क्रूर निकली की उसने 4 साल के बेटे को कुएं में फेंक दिया और फिर ऐसी कहानी रची की सुनकर पुलिस भी दंग रह गई।

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में डबोक पुलिस ने गांव के कुएं में ही 4 साल के बच्चे का शव मिलने के मामले में खुलासा कर दिया है। बच्चा अपने आप कुएं में नहीं गिरा। बल्कि उसकी मां ने ही उसे कुएं में डाला था। और फिर बेटे के गुम होने की खबर गांव में फैला दी थी। पुलिस अब आरोपी मां से पूछताछ कर रही है। दरअसल, 8 मार्च को 4 साल का एक बच्चा लापता हो गया था। जिसकी ग्रामीणों ने काफी तलाश की। अगले दिन बच्चे की बॉडी कुएं में पड़ी मिली।

पुलिस के सामने कबूल किया कलंकित गुनाह

 पुलिस को प्राथमिक तौर पर लगा कि अचानक ऐसे बच्चा कुएं में नहीं गिर सकता। पुलिस ने जब मामले में गहनता से जांच की तो बच्चे की मां लीला उर्फ उदी संदिग्ध लगी। जिसके बाद उससे पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को पूरी बात बताई। लीला ने पुलिस को बताया कि करीब 7 साल पहले उसकी शादी मोहनलाल के साथ हुई थी। शादी के बाद उन्हें एक बेटा और बेटी हुई। करीब 3 महीने पहले लीला अपने पति से झगड़ा करके पीहर चली गई। 8 दिन पहले 1 मार्च को वह वापस ससुराल आई। 8 मार्च को पति मोहनलाल किसी काम से दूसरे गांव चला गया। फिर पत्नी ने फोन किया कि 4 साल का बेटा किशन गुम हो चुका है। इसके बाद तलाश शुरू की गई तो बेटा कुएं में पड़ा मिला।

बेटे के साथ सुसाइड करने की योजना बनाई थी

लीला ने बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान है इसलिए अपने बेटे के साथ सुसाइड करने की योजना बनाई। उसने अपने बेटे को तो कुएं में फेंक दिया। और खुद कुएं में कूदने ही वाली थी लेकिन इसी दौरान किसी ग्रामीण ने उसे आवाज लगाई। इसलिए वह वहां से भाग गई। लीला का मन था कि वह अपनी 9 साल की बेटी को भी साथ लेकर सुसाइड करेगी। लेकिन लीला की बेटी ननिहाल गई हुई थी। लीला ने पुलिस को बताया कि बेटे को कुएं में डालने के बाद उसे लगा कि अब उसके साथ क्या होगा। इसलिए उसने अपने बेटे के लापता होने की झूठी कहानी रची।