सार
भीलवाड़ा. खबर राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से है। पुलिस ने पिछले कुछ घंटों में आठ रेपिस्ट अरेस्ट किए हैं, कुछ और अभी फरार बताए जा रहे हैं। उनकी भी तलाश की जा रही है। घटना बेहद ही हैरान करने वाली है। किस तरह से एक लड़की ने अपने एक दोस्त के साथ रेस्टारेंट में जाकर कॉफी पी, उस कॉफी में नशा मिला था। उसके बाद उसका रेप और ब्लेकमेल का सिलसिला शुरू हुआ जो एक साल से चल रहा है। अब मामला खुला है और आरोपी अरेस्ट किए जा रहे हैं।
भीलवाड़ा के कोतवाली थाने में दर्ज केस
कोतवाली थाने में दर्ज केस के बारे में पुलिस ने बताया कि रविवार रात को एक युवती थाने आई थी और उसने कुछ लोगों के नाम बताए थे। उसने कुछ वीडियो भी दिखाए थे। उसने बताया कि पिछले साल मार्च में वह अपने एक दोस्त के साथ रेस्टोरेंट में गई थी। वहां दोस्त पहले पहुंचा था और वह बाद में आई थी। उसने वहां पर कॉफी पी थी। उसमें नशा मिला था। वह पीने के बाद वह बेहोश हो गई। उसके बाद दोस्त ने उसके साथ रेप किया और वीडियो बनाए।
पहले खुद करता रेप फिर दोस्तों को बुलाता…
इन वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर कई बार खुद रेप किया और बाद में अपने दोस्तों को ये वीडियो सौंप दिए। वे लोग ब्लेकमेल करने लगे और उसके बाद उन लोगों ने भी रेप किया। पुलिस ने बताया कि आठ आरोपियों के बारे में जानकारी मिली है। उनको अरेस्ट किया गया है। कुछ और लोग भी बताए जा रहे हैं।