सार
टोंक. राजस्थान में आए दिन नाबालिग लड़कियों से दरिंदगी की घटनाएं सामने आती है। अब राजस्थान के टोंक जिले से एक 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। गैंगरेप गांव के ही दो युवक सहित चार युवकों ने किया। जिन्होंने गैंगरेप करने के बाद पीड़िता को बंधक बनाकर एक खुले मैदान में छोड़ दिया। पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। हैरानी की बात है कि चारों आरोपियों ने एक आरोपी ने दो दिन पहले रीट भर्ती परीक्षा दी थी।
टोंक जिले के पचेवर थाना इलाके की घटना
पूरी घटना टोंक जिले के पचेवर थाना इलाके की है। इस संबंध में पीड़िता के पिता ने पुलिस में शिकायत दी की 28 फरवरी की रात उनकी बेटी टॉयलेट के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान बाहर निकलते ही गांव के चार लड़के आए। जो पीड़िता का मुंह बंद करके उसे करीब 200 मीटर दूर एक खुले मैदान में लेकर चले गए। जहां चारों के द्वारा पीड़िता के साथ गैंगरेप किया गया।
पीड़िता के हाथ-पैर बंधे और शरीर पर कम कपड़े
गैंगरेप करने के बाद चारों आरोपियों ने पीड़िता के हाथ और पैर रस्सी से बांध दिए। और फिर उसे खुले मैदान में एक ट्रैक्टर के पीछे छोड़कर फरार हो गए। काफी देर तक जब पीड़िता अपने घर पर नहीं लौटी तो तलाश करना शुरू कर दिया। परिवार के लोग पूरी रात गांव के चक्कर लगाते रहे लेकिन उन्हें बेटी नहीं मिली। सुबह जब पिता एक बार फिर बेटी की तलाश में निकले तो उन्हें मैदान में बेटी बंधी हुई मिली। करीब 2 घंटे तक तो वह कुछ बोल ही नहीं सकी। इसके बाद उसने परिवार के लोगों को पूरी आपबीती बताई। फिर परिवार के लोग पीड़िता के साथ थाने पहुंचे और वहां पर मामला दर्ज करवाया।
टोंक पुलिस अधीक्षक ने बताया कौन हैं मुख्य आरोपी
पुलिस के अनुसार आरोपियों में से दो लोग तो पीड़िता के गांव के हैं। जबकि अन्य दो लोग पड़ोसी गांव के। इनमें से एक आरोपी ने तो दो दिन पहले ही रीट भर्ती परीक्षा भी दी थी। फिलहाल मामले में पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान का कहना है कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।