सार

बाड़मेर में जालोर के युवक का शव रेत में दबा मिला। युवक का प्रेम प्रसंग होने वाली दुल्हन से था। लड़की के पिता को गिरफ्तार किया गया है।

जयपुर. खबर राजस्थान के बाड़मेर जिले से है। रविवार रात जिले की पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है और होने वाली दुल्हन के पिता को अरेस्ट कर लिया है। बेटी और परिवार के कुछ अन्य लोग तलाश किए जा रहे हैं। वे फिलहाल लापता चल रहे हैं। मामला एक हत्याकांड से जुड़ा हुआ है। जांच पड़ताल सिवाना और जसोल थाना पुलिस कर रही है।

बाड़मेर के रेतीले टापू में दबा मिला शव

दरअसल बाड़मेर जिले के नजदीक जिले जालोर निवासी तीस साल का युवक पूरण सिंह बाड़मेर जिले के सिवाना इलाके में स्थित किटनोद गांव में मृत पाया गया। गांव के नजदीक रेतीले टीलों में दबा हुआ उसका शव बरामद किया गया है। जहां शव मिला वहां पर जसोल पुलिस भी पहुंची थी। जांच में सामने आया कि कि युवक जालोर का रहने वाला है और 13 अप्रेल से लापता है। परिवार और पुलिस उसकी तलाश कर रहे हैं।

पुलिस जांच में हुआ चौकाने वाला खुलासा

पुलिस ने शव को मुर्दाघर में रखवाया और जांच पड़ताल की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पता चला कि वह सिवाना थाना इलाके में रहने वाली एक युवती से प्रेम करता था और उस युवती की शादी जल्द ही किसी दूसरे युवक से होने वाली थी। लेकिन पूरण सिंह युवती से आखिरी बार मिलने के लिए वहां गया था। कल उसकी लाश मिली। पता चला कि युवती के परिजनों ने उसे मार दिया और शव को रेत में दफना दिया। कल देर शाम युवती के पिता को अरेस्ट किया गया है। बाकि लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।