Rajasthan News : राजस्थान के बारां में चार साल की बच्ची इशिका की बेहरही से हत्या कर दी। हैरान की बात यह है कि यह मर्डर माता-पिता ने किया है। हत्या के बाद मासूम का शव अलमारी में पैक कर दिया।

Rajasthan News : राजस्थान के बांरा शहर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। चार साल की बच्ची की हत्या करने के बाद शव को अलमारी में पैक कर दिया और माता-पिता दोनों फरार हो गए। आज शव का पोस्टमार्टम किया जाना है। शव कई दिनों पुराना है और इस कारण उसमें से दुर्गंध आ रही है। कपल जयपुर का रहने वाला था, लेकिन बच्ची का शव भंवरगढ़ कस्बा, बारां शहर में मिला है।

जयपुर में रहती थी आरोपी की दूसरी पत्नी

भवंरगढ़ पुलिस ने बताया कि चार साल की बच्ची इशिता का यह शव था। उसका शव जैतपुरा गांव में रहने वाले दादा जयराम बैरवा के घर मिला। जयराम ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा महावीर जयपुर रहता था। जयपुर में ही उसके साथ उसकी दूसरी पत्नी रोशन बाई रहती थी। इशिका रोशन बाई की बेटी थी। दोनों जयपुर के मुहाना इलाके में रहते थे।

6 दिन पहले जयपुर से पहुंचे थे बारां…

जानकारी में सामने आया कि पांच-छह दिन पहले महावीर और रोशन बाई बांरा पहुंचे थे। दोनों जयराम के घर में नीचे वाले रूम में रहते थे। लेकिन तीन दिन पहले दोनों अचानक बिना बताए चले गए। शनिवार को जब जयराम को महावीर के कमरे से दुर्गंध आने लगी तो उसने अंदर जाकर देखा। अलमारी से खून टपक रहा था। पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस पहुंची। जांच में सामने आया कि यह शव इशिका का था। इशिका की हत्या जयपुर में की गई थी और उसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए बांरा लाया गया था। उसकी हत्या कैसे की गई यह आज पता चलेगा। शव को प्लास्टिक के एक बैग में बुरी तरह से बांधकर रखा गया था। बांरा पुलिस ने जयपुर पुलिस को इस बारे में सूचना दे दी है।