सार
Ajmer News : राजस्थान के अजमेर जिले से एक शॉकिंग खबर सामने आई है। जहां पुष्कर के एक सीनियर वकील की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उनको 11 गुंडों ने घर में घुसकर मारा है। वजह थी डीजे की धुन…
अजमेर. राजस्थान के अमजेर (Ajmer News) जिले से एक दर्दनाक खबर (painful news) सामने आई है। जहां डीजे की मामूली बात पर ही एक वकील को जान से मार दिया गया। सीनियर एडवोकेट (Senior Advocate) चार दिनों तक वेंटिलेटर पर रहे, उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की गई लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। वजह 11 गुंडों ने उनके घर में घुसकर उनको जानवरों की तरह जो पीटा था। वहीं हमले को हत्या की धाराओं में दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने 9 आरोपी अरेस्ट कर लिए हैं। दो अन्य फरार चल रहे है।
पुष्कर की है यह शाकिंग घटना
दरअसल, यह पूरा मामला पुष्कर थाने इलाका का है। पुलिस ने बताया कि दो मार्च की यह घटना है। पुष्कर कस्बे में रहने वाले सीनियर एडवोकेट पुरषोत्तम जाखोटिया के साथ कस्बे में ही रहने वाले शक्ति सिंह और अन्य ने मारपीट की। पुरषोत्तम जाखोटिया के घर में डीजे बज रहा था। उसकी आवाज पहले ही कम थी। लेकिन आरोपी संभवतः पुरानी रंजिश रखते थे। डीजे को बंद कराने की बात पर वे जाखोटिया के घर मे घुस गए और बेहोश होने तक उन्हें पीटते ही रहे।
जाखोटिया को जेएलएन अस्पताल में भर्ती थे वकील साहब
परिवार के लोगों ने जाखोटिया को जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया और साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस बीच कल देर रात जाखोटिया की जान चली गई। वे लगातार वेंटिलेटर पर थे। इस घटना के बाद से परिवार सदमे में है। वकील समाज में आक्रोश है। पुलिस ने पहले ही शक्ति सिंह को अरेस्ट कर लिया है और उसके आठ साथी भी पकड़े गए हैं।
अजमेर जिले भर के वकीलों का शुरू प्रदर्शन
अजमेर में अधिवक्ता पुरुषोत्तम जाखेटिया की हत्या के बाद वकील समुदाय विरोध प्रदर्शन पर उतर आया है। वकीलों ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए 15 दिन में चालान पेश करने, परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने की मांग की है। साथ ही, प्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने की मांग भी उठाई गई है। परिजनों ने न्याय की मांग पूरी होने तक शव लेने से इनकार कर दिया। स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और प्रशासन लगातार वकीलों से बातचीत कर रहा है।