सार
Ajmer News : राजस्थान के अजमेर ऐसी शर्मनाक खबर सामने आई है, जो शिक्षक जैसे पवित्र पद को कलंकित करती है। यहां एक महिला टीचर ने 9वीं के छात्र के साथ रोमांस करने के लिए सारी हदें पार करती थी।
अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले (Ajmer District) में स्थित विजयनगर इलाके से बेहद ही हैरान करने वाली खबर आई है । यहां एक प्राइवेट स्कूल (private school) की लेडी टीचर (tuition teacher) पर आरोप लगा है कि उसने अपने स्कूल में पढ़ने वाले 9वीं क्लास के छात्र का अपहरण कर लिया। वजह वह उसके साथ शारीरिक संबंध (Physical relationship) बनाती थी। जब स्टूडेंट मना करता तो उसे नशीला पदार्थ (drug addict) पिलाकर उसके साथ जबरदस्ती करती। पुलिस ने केस दर्ज किया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बता दें कि पीड़ित नाबालिग विशेष समुदाय से आता है।
सेक्स करने के लिए टीचर ने छात्र को बंधक बना रखा था
दरअसल, जिस स्कूल में लड़का पढ़ता था उसी स्कूल की एक लेडिज टीचर उसे ट्यूशन पढ़ाती थी । पिछले 6 महीने से लड़के का बर्ताव कुछ बदल गया था। वह घर जाकर गुमसुम रहता था। परिवार ने पूछताछ की लेकिन लड़के ने ज्यादा जानकारी नहीं दी ।लेकिन कुछ दिन पहले लड़का अचानक गायब हो गया । वह ना तो घर पहुंचा और ना ही स्कूल जा रहा था । जांच पड़ताल की तो पता चला उसकी ट्यूशन टीचर ने उसे बंधक बना रखा था । सोमवार को जब पुलिस की टीम ट्यूशन टीचर के घर पहुंची तो टीचर ने लड़के को छत पर छुपा दिया। बाद में उसे भागने की सलाह दी, लेकिन वह छत से कूद नहीं सका । इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और उसे बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया ।
छात्र को होश आता तो वह बिना कपड़ों के बेड पर होता था…
समिति ने कल दिन भर बच्चे को भरोसे में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने कहा कि टीचर उसे अक्सर चाय में कुछ मिलाकर पिलाती थी , क्योंकि चाय पीते ही वह बेहोश हो जाता था । उसे जब होश आता था तो वह कम कपड़ों में या बिना कपड़ों के होता था । टीचर उसके साथ कुछ गलत करती थी। बाद में उसे घर जाने की सलाह देती थी। टीचर कहती थी इस बारे में किसी को बताना नहीं है , लेकिन उसे अक्सर प्राइवेट पार्ट में दर्द होता था। बच्चे के परिजनों को जब इसका पता चला तो वह दंग रह गए, उन्होंने टीचर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।