किशनगढ़ में एक बुजुर्ग हनीट्रैप का शिकार होकर लाखों रुपये गंवा बैठा। महिला ने अश्लील बातचीत और वीडियो कॉल के जरिए उसे ब्लैकमेल किया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
honeytrap case : राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ कस्बे में एक बुजुर्ग को मोबाइल फोन के ज़रिए हनीट्रैप में फंसाकर लाखों रुपये की ठगी करने वाली महिला को पुलिस ने बड़ी सूझबूझ से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला गुड्डी, नागौर जिले के डीडवाना-कुचामन क्षेत्र की रहने वाली है, जो पिछले कुछ समय से किशनगढ़ में सक्रिय थी। गुड्डी पर आरोप है कि उसने मोतीराम नामक एक बुजुर्ग से मोबाइल पर पहले दोस्ती की और फिर अश्लील बातचीत और वीडियो कॉल के ज़रिए उसे मानसिक रूप से ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। शुरुआत में महिला ने 50 हजार रुपये मांगे, लेकिन धीरे-धीरे यह राशि 7 लाख से अधिक पहुंच गई।
सच पता चलते ही सदमे में चला गया बुजुर्ग
पीड़ित बुजुर्ग जब मानसिक और आर्थिक रूप से टूट गया, तब उसने गांधीनगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक ट्रैप योजना तैयार की। शनिवार को जब गुड्डी मोतीराम से 20 हजार रुपये लेने आई, तब पुलिस ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
अजमेर जिले की SP मैडम ने सभी से की एक अपील
इस कार्रवाई में एसपी वंदिता राणा और आईपीएस अभिषेक के निर्देशन में कांस्टेबल रामबिलास की अहम भूमिका रही। गुड्डी के खिलाफ आईटी एक्ट, ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। एसपी वंदिता राणा ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी के साथ ब्लैकमेलिंग या ठगी हो रही है, तो वह डरने के बजाय तुरंत पुलिस से संपर्क करें। ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।