सार
e-rickshaw driver violence: अजमेर में एक ई-रिक्शा चालक ने 200 रुपये के विवाद में एक युवती के साथ सरेआम मारपीट की और उसे बाल पकड़कर घसीटा। दिल्ली गेट पुलिस चौकी के पास हुई इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Ajmer woman assault: राजस्थान के अजमेर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने ना सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं बल्कि समाज की संवेदनहीनता को भी उजागर किया है। शनिवार को दोपहर के समय दिल्ली गेट पुलिस चौकी से महज 20 मीटर की दूरी पर एक ई-रिक्शा चालक ने एक युवती के साथ सरेआम हैवानियत की। वजह थी सिर्फ 200 रुपये का विवाद।
यह घटना इस कदर खौफनाक थी कि राह चलते लोग भी थम गए, लेकिन किसी ने भी मदद की हिम्मत नहीं दिखाई। वहीं आरोपी युवक युवती को बालों से पकड़कर घसीटता रहा और बेरहमी से पीटता रहा।
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि आरोपी युवक किस तरह युवती पर लगातार लात-घूंसे बरसा रहा है। वहां खड़े लोग तमाशबीन बने रहे और कोई भी आगे नहीं आया।
गंज थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि पुलिस को वीडियो मिल चुका है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि विवाद की असली वजह क्या थी, लेकिन प्रारंभिक जानकारी में यह 200 रुपये को लेकर हुए झगड़े का मामला बताया जा रहा है।
चश्मदीद बोले डर के मारे कोई बीच में नहीं आया
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं और पुलिस की सक्रियता न के बराबर है। चश्मदीदों के मुताबिक आरोपी युवक ने युवती के साथ पहले गाली-गलौच की, फिर मारपीट करते हुए उसे बाल पकड़कर सड़क पर काफी दूर तक घसीटा और अंत में मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें: जेल से सीधे होटल रूम! गर्लफ्रेंड्स संग मस्ती कर रहे थे कैदी, जयपुर में खुला बड़ा घोटाला