सार

weather forecast updates: राजस्थान में नौतपा की शुरुआत तूफान और बारिश से हुई। कई इलाकों में आंधी, बारिश और ओलों ने तबाही मचाई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और कई जगहों पर नुकसान हुआ।

Rajasthan Nautpa storms: राजस्थान में इस बार नौतपा की शुरुआत धूप और गर्मी की बजाय तूफानों और बारिश के साथ हुई है। शनिवार रात से लेकर रविवार सुबह तक राज्य के कई इलाकों में तेज आंधी, बारिश और ओलों ने तबाही मचाई। इस बदले मौसम ने जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं कई जगहों पर नुकसान और मौत की खबरें भी सामने आई हैं।

भिवाड़ी में गिरी दीवार, मां-बेटी की दर्दनाक मौत

राज्य के खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी शहर में तेज आंधी के कारण एक मकान की दीवार गिर गई। हादसे में एक महिला और उसकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया गया। वहीं जयपुर में शनिवार रात करीब 11:45 बजे तेज धूल भरी आंधी चली। इसके बाद हल्की बूंदाबांदी भी हुई। रविवार सुबह 8 बजे फिर हल्की बारिश हुई, जिससे तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई।

बीकानेर में बिजली संकट, खेतों को भी नुकसान

बीकानेर में तेज हवाओं के कारण कई इलाकों में बिजली के खंभे और तार गिर गए। लूणकरनसर क्षेत्र में खेतों को भी नुकसान पहुंचा। विद्युत विभाग की टीमें देर रात तक फील्ड में काम करती रहीं।

जैसलमेर-बाड़मेर में धूल ने ढका आसमान

जैसलमेर में रविवार को पूरा दिन धूल का गुबार छाया रहा। सोनार किला भी धुंध में छिपा नजर आया। बाड़मेर में भी देर रात तेज धूल भरी हवा चली, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ।

सीकर में गिरा हाई वोल्टेज टावर

सीकर जिले के भढाढर गांव में तेज हवाओं के कारण 220 केवी लाइन का एक बड़ा टावर गिर गया। बिजली विभाग की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं और मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है।

मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

जयपुर मौसम केंद्र ने करौली, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं और हनुमानगढ़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं बीकानेर, गंगानगर और चूरू के लिए लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है। हर साल मई में शुरू होने वाला नौतपा आमतौर पर चिलचिलाती गर्मी लेकर आता है, लेकिन इस बार इसका आगाज तेज आंधी और बारिश से हुआ। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे और भी अधिक चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Eng-35, Maths-36- इस कलेक्टर की मार्कशीट देख आप भी कहेंगे OMG