सार

अमृतसर के तीन गांवों में अज्ञात मिसाइलें गिरीं। धमाकों की आवाजें सुनाई दीं और ब्लैकआउट हुआ। आशंका है कि मिसाइल पाकिस्तान से लॉन्च की गई थी जिसे भारतीय एंटी मिसाइल सिस्टम ने रोक लिया।

Operation Sindoor: भारत की सेनाओं द्वारा ऑपरेशन सिंदूर किए जाने से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। उसने पंजाब के अमृतसर को निशाना बनाते हुए मिसाइल लॉन्च किया। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे रोककर धूल चटा दी। मिसाइल के तीन टुकड़े हो गए।

पंजाब के अमृतसर के तीन गांवों दुधाला, जेठूवाल और पंधेर में बुधवार देर रात अज्ञात मिसाइलें मिलीं। Times Now की रिपोर्ट के अनुसार अमृतसर ग्रामीण के SSP मनिंदर सिंह ने बताया कि इन वस्तुओं की पहचान मिसाइल के रूप में की गई है। इंडियन आर्मी को घटना के बारे में जानकारी दी गई। मिसाइल के हिस्सों को जांच के लिए ले जाया गया है। हमारी टीमों ने इलाके को सुरक्षित कर लिया है। इस घटना में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

मिसाइल पाकिस्तान से लॉन्च किया गया था। भारतीय एंटी मिसाइल सिस्टम ने रोका तो इसके तीन टुकड़े हो गए। इसे फोरेंसिक विशेषज्ञों के पास भेजा गया है ताकि विश्लेषण किया जा सके।

अमृतसर में रात में सुनी गई धमाके की 6 आवाजें

बता दें कि अमृतसर में बुधवार रात 1:02 बजे से 1:09 बजे के बीच धमाकों की छह जोरदार आवाजें सुन गईं थीं। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये आवाजें मिसाइल अटैक से जुड़ी हो सकती हैं। अधिकारियों ने पूरे शहर में तत्काल ब्लैकआउट लागू कर दिया था। अमृतसर पुलिस ने शुरू में शोर के लिए सोनिक बूम को जिम्मेदार ठहराया था।

अमृतसर में बुधवार की रात दो अलग-अलग ब्लैकआउट हुए। पहला 10:30 बजे रात से 11:00 बजे रात के बीच हुआ। इसके बाद 1:56 बजे दूसरा ब्लैकआउट हुआ। यह करीब ढाई घंटे तक चला। सुबह 4:30 बजे तक बिजली पूरी तरह से बहाल हो गई।