सार
India Pakistan War 2025: अमृतसर में पाक हमले की आशंका से हड़कंप! देर रात धमाकों के बाद मलबा मिलने से फैली दहशत। जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी- घरों में रहें, लाइट बंद रखें। क्या भारत-पाक सीमा पर बड़ा टकराव टल गया?
Amritsar high alert: भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच गुरुवार देर रात अमृतसर के जेठूवाल, माखन विंडी और पंढेर गांवों में धमाके की आवाजों और धरती में कंपन के बाद संदिग्ध धातु का मलबा मिला। माना जा रहा है कि ये पाकिस्तान की तरफ से छोड़ी गई मिसाइलों के अवशेष हैं। घटना के बाद पूरे अमृतसर जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया।
प्रशासन की आपात एडवाइजरी: “लाइट बंद करें, घर के अंदर रहें”
जिला राजस्व और पुलिस कार्यालय (डीआरपीओ) ने त्वरित एडवाइजरी जारी करते हुए नागरिकों से कहा:
- घरों से बाहर न निकलें
- सभी लाइटें बंद रखें
- अफवाहों पर ध्यान न दें, लेकिन सतर्क रहें
धमाका और भूकंप जैसा कंपन, लोग बोले – “ऐसा पहली बार हुआ”
जेठूवाल के एक निवासी ने बताया, “रात करीब 1:05 बजे जब तेज आवाज आई, तो हम घबरा गए। धरती हिलने लगी और आसमान में चमकती रोशनी दिखी। हम सब डर के मारे घरों से बाहर आ गए।” हालांकि इस घटना में किसी तरह की जनहानि या संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ है।
रक्षा मंत्रालय की पुष्टि: भारत ने पाक के 15 ठिकानों पर हमले को नाकाम किया
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, पाकिस्तान ने बुधवार रात भारत के 15 सामरिक ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला करने की कोशिश की थी, जिसमें अमृतसर, पठानकोट, जम्मू, श्रीनगर और भुज जैसे संवेदनशील इलाके शामिल थे। भारत की एयर डिफेंस सिस्टम और यूएएस ग्रिड ने समय रहते इन सभी हमलों को निष्क्रिय कर दिया।
लगातार हो रही ब्लैकआउट ड्रिल, नागरिकों से अभ्यास में सहयोग की अपील
गुरुवार को देर रात करीब 1:30 बजे अमृतसर में तीन घंटे के भीतर दूसरी बार ब्लैकआउट ड्रिल की गई। इससे पहले बुधवार रात 10:30 बजे भी ऐसी ही ड्रिल करवाई गई थी। अधिकारियों का कहना है कि ये अभ्यास नागरिकों की सुरक्षा तैयारियों को परखने और आपात स्थिति में सहयोग सुनिश्चित करने के लिए जरूरी हैं।
अमृतसर एयरपोर्ट बंद, सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट
अमृतसर हवाई अड्डे को एहतियातन बंद कर दिया गया है और अगली सूचना तक संचालन स्थगित रहेगा। पंजाब के सभी सीमावर्ती जिलों में बीएसएफ, सेना और खुफिया एजेंसियां हर हरकत पर नजर बनाए हुए हैं।