सियाराम बाबा जी को CM डॉ. मोहन यादव की श्रद्धांजलि, भट्टयान में बनेगा समाधि स्थलमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सियाराम बाबा जी को श्रद्धांजलि दी और भट्टयान में समाधि स्थल, नर्मदा घाट और पर्यटन स्थल बनाने की घोषणा की। बाबा के त्याग, तप और भक्ति को याद किया गया।