डॉक्टर-इंजीनियर से ज्यादा कमा रही 10वीं तक पढ़ी ये महिला, घर बैठे बरसता है पैसाराजस्थान के बाड़मेर जिले की चतरु, दसवीं पास होने के बावजूद, लकड़ी के खिलौने बनाकर अमेज़न पर बेचती हैं और महीने का लाखों रुपये कमाती हैं। देश-विदेश में उनके प्रोडक्ट की मांग है और वे कई लोगों को रोजगार भी दे रही हैं।