अब गधों की भी होने लगी स्मगलिंग: तरीका ऐसा कोई सोच नहीं सकता, चीन का है कनेक्शनगधों की खाल की तस्करी नेपाल के रास्ते चीन पहुंच रही है, जहाँ इसका इस्तेमाल पारंपरिक दवाओं में होता है। भारत के कई राज्यों से गधों को लाकर उनकी खाल चीन भेजी जा रही है, जिससे उनकी संख्या घट रही है।