दिन में कबाड़ी बनकर घूमती थी महिला, रात में कर देती थी खेल, CCTV में कैद हुई हरकतलखनऊ पुलिस ने कबाड़ी बनकर रेकी करने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। महिला सरगना समेत तीन गिरफ्तार, चोरी के जेवर और बाइक बरामद। दिन में रेकी, रात में चोरी, ये था गिरोह का तरीका।