पानीपत (हरियाणा). इंटरनेशनल महिला रेसलर बबीता फोगाट अब पहलवानी के रिंग में नहीं बल्कि राजनीति के आखाड़े में नजर आएंगी। क्योंकि वह हाल ही में भारतीय जनता पार्टी शामिल हुई हैं। वबीता ने कुछ ही दिन पहले हरियाणा पुलिस इंस्पेक्टर पद से अपना इस्तीफा भी दिया था। बबीता ने राजनीति में शामिल होने के पीछे की वजह कश्मीर से अनुच्छेद 370 धारा का हटना बताया है। उन्होंने कहा यही मेरे लिए यहां आने का टर्निंग प्वाइंट रहा।