हरियाणा की राजनीति में हमेशा से ही खाप पंचायतों की जड़े काफी गहरी रही हैं। यही वजह है कि चुनावी जंग जीतने के लिए नेता और उनकी पार्टियां खाप पंचायतों के आस-पास ही मंडराते नजर आती हैं, क्योंकि प्रभाव वाले इलाकों में खाप पंचायतों का फरमान आखिरी माना जाता है। इनके आगे किसी की नहीं चलती है।