लालू यादव के बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव रविवार को यूपी वृंदावन पहुंचे। इस दौरान वो एक अलग लुक में नजर आए। ऐसा लग रहा था मानों वो पूरी तरह से कान्हा की भक्ति में डूब चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, दीपावली और गोवर्धन पूजा के लिए वह बिहार से मथुरा-वृंदावन आए हैं। धनतेरस से ही तेज प्रताप ने पूजा-पाठ शुरू कर दिया था। बता दें, इस साल होली पर भी तेज प्रताप 3 से 4 दिन तक मथुरा-वृंदावन में रुके थे।