दंगल गर्ल और पहलवान बबीता फोगोटा आज यानि रविवार के दिन विवेक सुहाग के साथ वैवाहिक बंधन में बंध जाएंगी। वह आज चरखी-दादरी में शादी के सात फेरे लेंगी। लेकिन कमी लोगों को पता है कि बबीता के मंगेतर विवेक सुहाग कौन हैं। जिनके रिसेप्शन में पीएम मोदी, अमित शाह और आमिर खान तक शामिल हो सकते हैं।