शामली. एक ओर जहां पूरा देश नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा था। उसी दौरान उत्तर प्रदेश के शामली में लोगों को एक बुरी खबर मिली। जिसमें इंटरनेशनल सिंगर और उसके परिवार की धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर दी गई। साथ उसका 10 साल का बेटा रहस्यमय हालात में गायब था, जिसका अधजला शव हरियाणा के पानीपत से बरामद किया है। इसके साथ ही ईको स्पोर्ट कार भी गायब है। इस जघन्य हत्याकांड की वारदात से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है। हालांकि पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में भी लिया है।