जयपुर (राजस्थान). जयपुर में चार दिन पहले मंगलवार को हुई श्रेता तिवारी और उसके 21 महीने के बेटे श्रीयम की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने दावा किया है कि इस मां-बेटे की हत्या के पीछे कोई और नहीं बल्कि महिला के पति रोहित तिवारी का हाथ है। उसने ही अपने जानने वाले को दोनों की सुपारी देकर इस खौफनाक डबल मर्डर जैसी वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस ने इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बता दें कि कानपुर की रहने वाली श्रेता से रोहित ने 7 साल पहले शादी की थी। श्रेयम के जन्म से श्वेता बेहद खुश थी। लेकिन पति ने सारी खुशियां मौत में बदल दीं।