अलीगढ़ (Uttar Pradesh) ।इन दिनों इगलास के जैथरा गांव में इच्छाधारी नाग-नागिन के वियोग में मरने की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। गांव के लोगों के मुताबिक नागिन की मौत के दो दिन बाद नाग उसके अवशेष के पास पहुंचा और काफी इंतजार के बाद भी जब नागिन सामने नहीं आई तो उसने भी दम तोड़ दिया। चर्चा है कि दोनों ही इच्छाधारी नाग-नागिन थे। सपेरे ने बताया कि पिछले 20 वर्षों में उसने कभी इस तरह का सर्प नहीं पकड़ा था और न ही देखा था।