वेलेंटाइन वीक में गांव के पास ही एक खेत में मिलने का समय तय किए। खेत में मिलने जब दोनों पहुंचे तो पहले एक दूसरे को देखकर छिपने लगे, फिर युवक ने फोन किया तो उसकी बड़ी मम्मी का फोन बजा। इसके बाद पता चला कि जिससे वह बात करता था, वह कोई युवती नहीं बल्कि उसकी बड़ी मम्मी ही थीं।