महाकुंभ की अमिट निशानियां, दुनिया भर में फैला प्रयागराज का संदेशमहाकुम्भ की यादों को दुनिया भर में फैलाने के लिए प्रयागराज से फलदार पौधे और अन्य निशानियां विभिन्न देशों को भेजी गईं। साधु-संतों और श्रद्धालुओं को भी पौधे वितरित किए गए, जिससे हरित महाकुम्भ की संकल्पना को बल मिला।