भोपाल(मध्य प्रदेश), 10 जुलाई 2025: पूरे देश में गुरु पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर शहर-शहर और जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हुए। गुरु पूर्णिमा के मौके पर मुख्यमंत्री ने ‘मुफ्त साइकिल अभियान’ की शुरुआत की। इस योजना के तहत राज्यभर में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे स्कूली छात्राओं को साइकिल प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सैकड़ों छात्राओं को अपने हाथों से साइकिल वितरित की। साइकिल पाकर छात्रों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।